प्यार की बारिश हैं
प्यार की बारिश हो रही हैं
तुम आंखो के सामने आती हो
तुम मन की शांति भंग कर जाती हो
प्यार की बारिश हो रही हैं
तुम दिल को आशा दे जाती हो
तुम मन को बहुत लुभाती हो
इश्क़ की बारिश हो रही हैं
तुम तन के धन को लुटाती हो
तुम सांसों पे काबू कर जाती हो
इश्क़ की बारिश हो रही हैं
तुम जो भावना प्रकट करती हो
तुम सही रास्ता दिखाती हो
मोहब्बत की बारिश हो रही हैं
तुम जनम जनम साथ निभातीं हो
तुम रिश्तों को दिल से गले लगाती हो
मोहब्बत की बारिश हो रही हैं
तुम कभी वादों से वफ़ा कर जाती हो
तुम कभी यादों में एक तस्वीर रह जाती हो।।
अभिजीत रंजन
Swati Sharma
26-May-2021 03:41 PM
अति सुन्दर
Reply