ABHIJIT RANJAN

Add To collaction

प्यार की बारिश हैं

प्यार की बारिश हो रही हैं
तुम आंखो के सामने आती हो
तुम मन की शांति भंग कर जाती हो

प्यार की बारिश हो रही हैं
तुम दिल को आशा दे जाती हो
तुम मन को बहुत लुभाती हो

इश्क़ की बारिश हो रही हैं
तुम तन के धन को लुटाती हो
तुम सांसों पे काबू कर जाती हो

इश्क़ की बारिश हो रही हैं
तुम जो भावना प्रकट करती हो
तुम सही रास्ता दिखाती हो

मोहब्बत की बारिश हो रही हैं
तुम जनम जनम साथ निभातीं हो
तुम रिश्तों को दिल से गले लगाती हो

मोहब्बत की बारिश हो रही हैं
तुम कभी वादों से वफ़ा कर जाती हो
तुम कभी यादों में एक तस्वीर रह जाती हो।।

     अभिजीत रंजन


   3
1 Comments

Swati Sharma

26-May-2021 03:41 PM

अति सुन्दर

Reply